दिलवाले 100 करोड़ पार, बाजीराव मस्तानी कहां पहुंची?

बॉलीवुड हस्तियां अब आमतौर पर टक्कर से बचती हैं। साल 2015 में लगातार ये कोशिश की गई कि दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज न हों। क्योंकि ऐसा होने पर दर्शक बटते हैं और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन यानि फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है।

इसलिए दीपिका पादुकोण ने भी इस बार पूरी कोशिश की थी उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी की टक्कर शाहरुख की फिल्म दिलवाले से न हो। लेकिन संजय लीला भंसाली को पूरा भरोसा था कि उनकी फिल्म पर दिलवाले के रिलीज से कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने से मना कर दिया। अब जब ‌फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं तो तब ये साफ हो पाया है कि दो बॉलीवुड फिल्में एक साथ रिलीज होकर एक-दूसरे पर प्रभाव डालती हैं, या नहीं डालती हैं।

दिलवाले, सितारों की लोकप्रियता भुनाने वाली एक मनोरंजन करने वाली मसाला फिल्म है। बॉलीवुड की जानीमानी ह‌स्तियां मानती हैं कि इन दिनों ऐसी ही फिल्मों का दौर है। जबकि बाजीराव मस्तानी इसके एकदम उलट एक ऐतिहासिक घटना और पृष्ठभूमि की फिल्म है। हमेशा से माना जाता रहा है कि ऐसी फिल्मों के लिए दर्शक जुटाना कठिन होता है।

लेकिन इस बार इन दोनों ही फिल्मों की शुरुआती कमाई ने नए तरीके का इतिहास रखा है। दोनों की ही कमाई ने रिकॉर्ड बना दिए हैं। एक फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है ‌तो दूसरी ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अगली स्लाइड में जानिए, किस फिल्म ने अब तक कमाया कितना।